लखनऊ — उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व आईपीएस व यूपी पूर्व DGP बृजलाल को अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी बृज लाल को अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग का अध्यक्ष…
जबकि लालजी प्रसाद निर्मल को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
कौन हैं आईपीएस बृजलाल
आईपीएस बृजलाल बसपा सुप्रीमों मायावती के करीबी माने जाते थे। मायावती के शासनकाल में बृजलाल पहले एडीजी कानून व्यवस्था और फिर डीजीपी भी रहे। मायावती ने सारे नियमों और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को दरकिनार कर बृजलाल को अक्टूबर 2011 में प्रदेश का डीजीपी बनाया था। वह नवंबर 2014 में रिटायर हुए थे। 100 से ज्यादा बदमाशों का एनकाउंटर करके बृजलाल ने अपराधियों में भय पैदा कर दिया था। 2015 में उन्होंने राजनीति में आने का फैसला लिया और मायावती का दामन छोड़कर भाजपा में शमिल हो गए।
वहीं लालजी प्रसाद निर्मल को पहले एमएलसी बनाए जाने की चर्चा थी। बीजेपी की एमएलसी लिस्ट आने से पहले चर्चा थी कि मायावती की रणनीति को खत्म करने के लिए बीजेपी उन्हें एमएलसी का उम्मीदवार बना सकती है लेकिन उन्हें एमएलसी न बनाकर आयोग की जिम्मेदारी दी गई है।