Sushil Modi: बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील मोदी का निधन, भाजपा में शोक की लहर

Sushil Modi, पटनाः बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का सोमवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर आज दिल्ली से पटना लाया गया है और उनके राजेंद्र नगर स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। उनके आवास से पार्थिव शरीर को पहले बीजेपी के प्रदेश कार्यालय और फिर विधानसभा और विधान परिषद ले जाया जाएगा। जहां उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी।

BJP नेताओं नें दी श्रद्धांजलि

बता दें कि सुशील मोदी (Sushil Kumar Modi) का पार्थिव शरीर दोपहर में विशेष विमान से पटना पहुंचा। उनका पार्थिव शरीर पहुंचने से पहले ही बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत प्रदेश भाजपा के कई वरिष्ठ नेता हवाईअड्डे पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

सुशील मोदी का पार्थिव शरीर पटना पहुंचने के बाद सबसे पहले उनके निजी आवास ले पर रखा गया है। जहां उनके परिवार और लोग अंतिम दर्शन कर सकेंगे। यहां से उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी प्रदेश कार्यालय ले जाया जाएगा, जहां पार्टी के लोग उनके अंतिम दर्शन करेंगे और श्रद्धांजलि दे सकेंगे। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को विधानसभा होते हुए दीघा घाट ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

शाम 6 बजे होगा अंतिम संस्कार

बताया जा रहा है कि अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि के बाद उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी। सुशील कुमार मोदी का अंतिम संस्कार शाम 6 बजे पटना के दीघा घाट पर किया जाएगा. अंतिम संस्कार में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम नीतीश कुमार समेत कई गणमान्य लोग शामिल होंगे।

गौरतलब है कि सोमवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह पिछले कई महीनों से कैंसर से पीड़ित थे।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

bjp sushil modi deathformer bihar deputy cm sushil modi deathsushil modisushil modi deathsushil modi death newssushil modi death reasonsushil modi Died at 72sushil modi family