भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव को शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें..सत्ता की हनकः जाम में फंसे BJP सांसद, गनर ने ट्रैफिक सिपाही को पीटा
नई दिल्ली स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह खतरे से बाहर हैं।
बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार है कपिल देव
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट जगत ने बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार रहे कपिल देव ने 1983 में भारत को पहला विश्व कप में दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।
बता दें कि हॉर्ट में ब्लॉकेज के चलते कपिल देव को दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूत्रों का कहना है कि दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें भर्ती किया गया है। जबकि अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार हार्ट में ब्लॉकेज के चलते ओखला स्थित फोर्टिस अस्पताल में कपिल देव की एंजियोप्लास्टि चल रही है।
ये भी पढ़ें..महिला कांस्टेबल के साथ अश्लील हरकतें करता था इंस्पेक्टर, न्याय के लिए अफसरों के काट रही चक्कर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )