कानपुर– उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष नरेश उत्तम के बेटे के वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश और और भारत देश में चल रही नीतियों पर गंभीर सवाल कर दिया है।
उन्होंने बताया कि देश और देश की सबसे बड़ी नदी गंगा के साथ खेल हो रहा है। ना तो उसकी सफाई आज तक हुई है और ना ही हो पाएगी । कानपुर में उद्योग नगरी की रफ्तार धीमी हो चुकी है। नोटबंदी के बाद तो उद्योग नगरी में मायूसी छाई हुई है। नाराजगी के तौर पर बताया धोखे के साथ साथ उन्होंने हमें भी बैकवर्ड बना दिया जिससे हम बहुत आहत हुए हैं । उन्होंने बताया कि 2019 के चुनाव में सपा पार्टी का और बीजेपी पार्टी का मुकाबला होगा, जिसमें सपा पार्टी की ही निश्चित जीत होगी।
(रिपोर्ट- दुर्गेश मिश्रा,कानपुर)