सपा के कद्दावर नेता ने दी अखिलेश को चेतावनी,- ‘अपने पे आया तो…’

कानपुर देहात–सपा से निकाले जाने पर बागी हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवकुमार बेरिया और रसूलाबाद ब्लाक प्रमुख कुलदीप यादव को 6 साल के लिए समाजवादी पार्टी से निकाल दिया गया था। लिहाजा शिवकुमार बैरिया अब बागी हो गए है। 

रसूलाबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने समाजवादी पार्टी को जमकर कोसा और कहा कि ये जनता तय करेगी में राजनीति करु या छोड़ू तमाम पार्टी के ऑफर आ रहे है ।समाजवादी पार्टी में जाने का सवाल ही नही उठता है उन्होंने कहा अगर जज के सामने मर्डर हो जाए तो जज उसे वही फांसी  पर  नही चढ़ा देता है। FIR लिखी जाती है और जांच होती है तब फैसला सुनाया जाता है। हम गद्दार थे अगर हमने पार्टी को नुकसान पहुचाया था तो नोटिस भेजते, जांच कराते और अगर हम दोषी होते तो पार्टी से निकाल दिया जाता ।

दरअसल बीती दो दिसम्बर को सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने दत्तक पुत्र खजांची नाथ के जन्मदिन मनाने कानपुर देहात आए थे लेकिन सपा में स्थानीय गुटबाजी के चलते खजांची नाथ को गायब कर दिया यानी जिसका जन्मदिन मनाने अखिलेश खुद चल कर आए उस को ही अखिलेश से ही नही मिलाया गया। लिहाजा अखिलेश नाराज हुए और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवकुमार बेरिया को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया। अपनी सफाई देते हुए शिवकुमार बेरिया ने कहा खजांची को हमने नही देखा। हमको खजांची ने नही देखा खजांचियो ने खजांचियो को गायब कर दिया । खजांचियो का अखिलेश कुछ नही कर पाए और जिस के पास फूटी कौड़ी नही थी उसे पार्टी से निकाल दिया। हमे सार्वजनिक रूप से कुत्ता कहा गया बेरिया ने तल्ख तेवर में कहा में पार्टी का फाउंडर मेम्बर था हम सब की कड़ी मेहनत के बाद पार्टी यहां तक पहुची है । अगर अपने पर आ गया तो शिवकुमार बेरिया रेगिस्तान में भी रेत पर पैर रख कर नई पार्टी खड़ी कर लेगा। 

मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा यह कोई जनसभा नही है सब को बुला कर मसबरा किया है और जब जनसभा करेगे तब 500000 आदमी होगा और पार्टी जॉइन करके जनसभा करेगे। वहीँ रसूलाबाद ब्लॉक प्रमुख कुलदीप यादव लोगो से आवाहन किया कि शिव कुमार बेरिया से जुड़े।इस मौके पर तेज तर्रार युवा समाज सेवी सुधीर पाण्डेय अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।

(रिपोर्ट- संजय सिंह, कानपुर देहात ) 

Comments (0)
Add Comment