भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं की हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं एक सप्ताह के अंदर भाजपा के तीन बड़े नेताओं की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें..एक और भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
ताजा मामला यूपी के बागपत का है,जहां आज मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की बदमाशों ने 4 गोलियां मारकर हत्या कर दी। संजय खोखर बागपत जिले के दबंग नेता थे और साथ ही बड़े नेताओं के करीबी भी। उनकी हत्या से इलाके में सनसनी मच गई।
खून से लथपथ पड़ा था शव…
भाजपा नेता संजय पर गोलियां चलने की सूचना मिलते ही एसपी बागपत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन जब तक घटनास्थल पर पुलिस पहुंची, तब तक संजय की मौत हो चुकी थी। खेतों में खून से लथपथ शव का पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
वहीं घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड भी मौके पर हमलावरों के निशान तलाश कर रही है। एसपी बागपत ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हत्याकांड के खुलासे के लिए टीम गठित कर दी है और प्रथम दृष्ट्या रंजिश के चलते हत्या किए जाने की बात कही है।
सवा महीने के अंदर ये तीसरी बड़ी वारदात..
दरअसल घटना छपरौली थाना इलाके के छपरौली गांव की है। सबसे बड़ी बात यह है कि छपरौली थाना क्षेत्र में सवा महीने के अंदर ये तीसरी बड़ी वारदात है। इससे पहले हिस्ट्रीशीटर परमवीर तुगाना, उसके बाद रालोद नेता देशपाल खोखर और अब भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की हत्या कर दी गई। इन हत्याओं के बाद यही कहा जा सकता है कि बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें..भाजपा नेता व उसके पिता-भाई की गोली मारकर हत्या
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )