कुशीनगर — उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वन विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. वन विभाग टीम ने एक कंटेनर से भारी मात्रा में अवैध गांजा और बेशकीमती लकड़ी बरामद हुई है.
जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग सवा करोड़ रुपये बताई जा रही है. हालांकि, कंटेनर का चालक और खलासी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.
दरअसल वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में कीमती लकड़ी जाने वाली है. लकड़ी तस्करी के शक में वन विभाग की टीम एनएच 28 पर वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी सामने से एक कंटेनर नुमा ट्रक आते दिखाई दिया. टीम को देखकर चालक ट्रक को लेकर भागने लगा. बेशकीमती लकड़ी होने के शक के आधार पर वन विभाग की टीम ने पीछा करना शुरु किया तो चालक कुछ दूर पर कंटेनर को रोक खलासी के साथ फरार हो गया.
पकड़े गए ट्रक में लगभग 16 टन बेशकीमती लकड़ी लदी थी और लकड़ियों के बीच में छिपाकर रखी गई लगभग भारी मात्रा में गांजा भी बरामद हुआ. इसके बाद वन विभाग की टीम ने कंटेनर नुमा ट्रक को कब्जे में लेते हुए पुलिस को भी सूचित कर दिया. पकड़ा गया ट्रक पर हरियाणा बताया जा रहा है.