शिकारी ने चीतल को उतारा मौत के घाट, वन विभाग ने किया अरेस्ट

शिकारी के विरुद्ध रेंज केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है

बहराइच — मोतीपुर रेंज के झाला में आए चीतल को एक शिकारी ने भाला मारकर मौत के घाट उतार दिया। चीतल की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना रेंज कार्यालय पर दी। सूचना पाकर पहुंचे वनकर्मियों ने मृत चीतल के साथ शिकारी को पकड़ लिया। शिकारी के विरुद्ध रेंज केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। जबकि पशु चिकित्सकों ने चीतल के शव को पोस्टमार्टम के बाद जला दिया है।

कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र के मोतीपुर रेंज अंतर्गत झाला बीट में मंगलवार देर रात को एक चीतल आ गया। पहले से घात लगाए बैठे नैनिहा निवासी छोट्टन ने चीतल को भाला मार दिया। जिससे चीतल की दर्दनाक मौत हो गई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने रेंज कार्यालय पर सूचना दी। सूचना पाकर डिप्टी रेंजर डिप्टी रेंजर सत्रुधन लाल, वन रक्षक परशुराम त्रिपाठी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो शिकारी मौके से भागने का प्रयास करने लगा।

लेकिन वनकर्मियों ने उसे जंगल में घेरकर पकड़ लिया। उसे रेंज कार्यालय लाया गया। लेकिन चीतल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। डीएफओ जीपी सिंह ने बताया कि चीतल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। आरोपी के विरुद्ध रेंज केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। जबकि चीतल के शव को पशु चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को जला गया है।

तीन साल का था मादा चीतल

डीएफओ जीपी सिंह ने बताया कि झाला में मारे गए चीतल की उम्र तीन साल है। वह मादा है। शायद भोजन की तलाश में वह घने जंगल से झाला की तरफ आयी है। शिकारियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

चीतलबहराइचशिकारी
Comments (0)
Add Comment