न्यूज डेस्क — POK में घुसकर भारतीय वायुसेना की ओर से की गई बड़ी कार्रवाई पर विदेश मंत्रालय ने बयान देते हुए कहा है कि आत्मघाती हमलों की फिराक में जैश-ए-मोहम्मद था इसलिए एयर स्ट्राइक बेहद जरूरी थी.
विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया कि जैश के सबसे बड़े कैंप पर वायुसेना ने हमला किया था. ये हमला बालाकोट में किया गया. हमले में सीनियर कमांडर मारे गए. इसमें यूसुफ अजहर, मसहूद अजहर का साला भी मारा गया. एयर स्ट्राइक के दौरान वायुसेना ने आम नागरिकों का ख्याल रखा, सिर्फ आतंकी ठिकानों पर हमले किए.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने POK में घुसकर जैश के ठिकानों पर हमला किया है. बताया जाता है कि रात करीब साढ़े तीन बजे एक साथ 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के बड़े ठिकानों पर हमला किया और उसे पूरी तरह से तबाह कर दिया.