एटा– एटा के शहर कोतवाली के गोविन्दपुरी में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गयी। 9 माह पूर्व विवाहिता की मौत के बाद मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर दहेज की खातिर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेंज दिया है और मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने थाना कोतवाली नगर में मामला दर्ज कर जॉंच शुरु कर दी है।बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय मीना का विवाह 8 माह पूर्व जुलाई 2017 में हुआ था और शादी के बाद से उसके ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज को लेकर उसे बराबर प्रताड़ित कर रहे थे। दहेज में मोटरसाईकिल, सोने की चैन, अंगूठी और 60 हजार रुपये की मॉंग की जा रही थी जिसे लेकर चार दिन पूर्व विवाहिता के परिजनों से उसके ससुरालीजनों को 30 हजार रुपये दिये थे और मृतका का पति उन रुपयों को मिलाकर नई बाइक भी ले आया था। लेकिन वो दहेज लोभी ससुरालीजन और 30 की नगदी,और सोने की चैन, अंगूठी की और माँग कर रहे थे। लेकिन उनका आरोप है कि ससुरालीजन मीना को लगातर मारपीट कर प्रताड़ित कर रहे थे और उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को छोडकर आरोपी ससुरालीजन मौके से फरार हो गये।
विवाहिता की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर आरोपी पति,ससुर सहित 4 ससुरालीजन आरोपियो के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जॉंच शुरु कर दी है।
(रिपोर्ट- आर. बी.द्विवेदी, एटा )