‘भगवान राम की तरह पीएम मोदी कर रहे देश के लिए तपस्या’- रमापति शास्त्री

बहराइच–लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भगवान श्रीराम की तरह समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए तपस्या करने की बात कही।

गोंडा रोड स्थित एक रिसार्ट में आयोजित समिति की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने बूथ की कमेटी गठित करते हुए अपने बूथ के हर नये आयु के युवा का नाम मतदाता सूची में शामिल कराएंगे। घर-घर जाकर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी भी देंगे। समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि जिस तरह भगवान राम ने चक्रवर्ती राजा बनने की जगह जंगल में जाकर समाज के अति पिछड़े, गिर वासियों, वनवासी, केवट आदि को एकजुट कर रावण का संहार किया था। उसी तरह पीएम मोदी भी देश को विश्वगुरु बनाने के लिए एक तपस्या कर रहे हैं। इसलिए 2019 के चुनाव में उनको दोबारा पीएम बनाने के लिए हर कार्यकर्ता जुट जाए। लोकसभा प्रभारी सूर्य नारायण तिवारी ने हर कार्यकर्ता को अपनी जिम्मेदारी तय करते हुए बूथों तक पार्टी को मजबूत करने की अपील की। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल ने की। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अक्षयबर लाल गोंड, पदमसेन चौधरी, गुलाबचंद्र शुक्ल, संचित सिंह, विधायक सुरेश्वर सिंह, पूर्व विधायक दिलीप वर्मा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सीताराम पांडेय, पुष्पा चौधरी, डॉ. जितेंद्र त्रिपाठी, गौरव वर्मा, बैजनाथ रस्तोगी, सुबेद वर्मा, कन्हैया सोनी, रामकिशोर गुप्ता, राहुल राय, हरिश्चंद्र गुप्ता, देवेंद्र मिश्रा, मंदीप वालिया, डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, बृजेश पांडेय, जय प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

 

Comments (0)
Add Comment