हरदोई — उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सामाजिक मान मर्यादा के रिश्ते तार-तार ना हो इसी भय के चलते एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कुदकर अपनी जान दे दी। दोनों के शव एक साथ पुलिस ने रेल पटरियों पर बरामद किए। मृतक युवक लड़की के भाई का सगा साला लगता था ऐसे में सामाजिक रुप से दोनों का रिश्ता जायज नहीं था।
दोनों ने जीते जी अलग हो जाने के भय से एक साथ जान दे दी ।एक साथ रखे यह दो शव सामजिक मान मर्यादा के चलते भले ही जीते जी आपस में नहीं मिल सके लेकिन दोनों की मौत के बाद दोनों के शवों को एक साथ ही रखा गया । दोनों ने जान भी एक ही साथ एक दूसरे के हाथ को थाम कर कामोलिया रेलवे क्रासिंग के पास दे दी।।
बता दें कि प्यार की राह में मौत को गले लगाने का यह मामला बघौली थाने का है जहां के बन्ना पुर गांव के रहने वाला 24 साल के श्याम कुमार का बगल के ही रानी खेड़ा गांव ब्याही अपनी सगी बहन की ससुराल में उसकी ननद प्रीती के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रिश्ता चुकी ऐसी नाजुक रिश्तेदारी में था इसलिए घर के कई लोग दोनों के इस प्यार से वाकिफ भी नहीं थे। दोनों की फोन पर घंटो बात होती थी इधर प्रीती के घर के लोग उसकी शादी के लिए रिश्ता खोज रहे थे। जबकि कुछ दिनों पहले श्याम कुमार बाहर चला गया था और वह आज सुबह ही जालंधर से लौटा और अपने घर ना जाकर सीधे अपनी प्रेमिका से मिलने बहन की ही ससुराल पहुंच गया।
उसके बाद दोपहर बाद श्याम कुमार अपनी प्रेमिका प्रीति के साथ घरवालों को बिना बताए किसी समय बाहर निकल आए। उसके बाद दोनों के एक साथ जान देने की ही सूचना घर पहुंची। बताया जाता है कि क्योंकि श्याम प्रकाश अपनी बहन की ननद से प्यार करता था और सामाजिक मान्यताओं के आधार पर दोनों की शादी नहीं हो सकती थी इसलिए दोनों ने सारे नाते रिश्ते ठुकराते हुए इस दुनिया को छोड़ने का फैसला किया और घर से बाहर निकल कर ट्रेन के सामने एक साथ खड़े होकर जान दे दी।
प्रेमी युगल द्वारा जान देने की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पटरी पर से शवों को हटवाकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है लेकिन प्राथमिक तौर पर पुलिस भी इसे प्रेम प्रसंग में दोनों द्वारा आत्महत्या करने की बात मान रही है।
(रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी, हरदोई )