हापुड़ — उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में एक नवविवाहिता की जिंदगी पंचायतों की भेंट चढ़ गई । जहां एक हैवान पति ने पहले अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या की और हत्या करने के बाद उसके शव को घर के अंदर ही कमरे में गड्ढा खोदकर दबा दिया।
आरोप है कि पति द्वारा लड़की से दहेज की मांग की जा रही थी जिसको लेकर पुलिस को सुचित करने के बाद गांव में तीन पंचायतें भी की गई । जिनमें फैसला होने के बाद भी आरोपी पति ने दहेज की मांग पूरा ना होने पर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार कर उसका शव घर के अंदर ही दबा दिया। जिसको आज पुलिस ने खुदाई करके घर से बरामद किया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र के छिजारसी गांव में मृतका कविता की शादी पवन से 8 दिसंबर 2017 को हुई थी । जिसके बाद से ही पवन Bullet मोटरसाइकिल और सोने की चैन आदि की मांग कर रहा था जिसको लेकर दोनों में काफी बार विवाद भी हुआ । विवाद के निपटारे के लिए कविता के परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना देकर गांव के अंदर तीन बार पंचायतें भी की गई। जिनमें हर बार पंचायती फरमान के आगे आरोपी पति पवन ने अपनी गलती को कबूल करते हुए आगे से दहेज की मांग न करने की बात कबूली थी। जिसके चलते लालची पति ने पत्नी को पहले गला घोट कर मौत के घाट उतारा और फिर शव को छुपाने के लिए घर के अंदर ही कमरे में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया।
मृतका कविता जनपद बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली थी जो 12वीं कक्षा के पेपर देने के लिए अपने घर गई थी । 2 दिन पहले आरोपी पति कविता का पेपर खत्म होने के बाद उसे लेने उसके घर गया था और उसे लेकर पिलखुवा के अपने गांव छिजारसी आ गया। आरोप है कि घर पहुंचने के बाद आरोपी पति ने पत्नी को घर के अंदर बंद करके उसे मौत के घाट उतार कर घर के अंदर कमरे में ही गाड़ दिया । लड़की के परिजनों द्वारा किसी अनहोनी की आशंका के चलते जब आरोपी को फोन किया गया तो आरोपी ने लड़की से बात करने से मना कर दिया । जिसके बाद परिजनों ने किसी तरह आरोपी पति को जहांगीराबाद बुला लिया और स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया । जहां पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति ने अपना गुनाह कबूल कर लिया जिसके बाद जहांगीराबाद पुलिस ने आरोपी पति को पिलखवा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस पूरे मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसने गांव में हो रही पंचायतों की सूचना के बाद भी सरेआम पंचायतों को होने दिया और मामले की जानकारी होने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की । इसी का खामियाजा नवविवाहिता को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा। तो वहीं पिलखुवा पुलिस इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार करने की बात कह कर अपनी पीठ थपथपा रही है।
( रिपोर्ट- विकास कुमार, हापुड़ )