न्यूज़ डेस्क– हिन्दू हितों की शान कही जाने वाली महारानी पद्मावती के चरित्र को गलत तरीके से फिल्माए जाने के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन चल रहा है। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। फिल्म को लेकर नित नए बवाल सामने आ रहे हैं। फिल्म के समर्थन और विरोध की राजनीति चरम पर है।
फिल्म बड़े पर्दे पर कब रिलीज होगी और कैसी कमाई करेगी यह तो भविष्य के गर्भ में छिपा है लेकिन सड़कों पर तमाशा रोज देखने में आ रहा है। रानी पद्मावती के जीवन पर आधारित संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के खिलाफ जहा पूरे देश मे विरोध प्रदर्शन जारी है, तो वही राजधानी लखनऊ में भी लगातार पद्मावती फिल्म को लेकर प्रदर्शन देखने को मिल रहे है । आज राजधानी में भी बड़े स्तर पर पद्मावती फिल्म का विरोध दर्ज़ कराया गया। जिसके तहत अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के सदस्यों ने आज दोपहर गोमतीनगर के अंतर्गत 1090 चौराहा से हज़रतगंज स्थित गाँधी प्रतिमा तक ” जौहर स्वाभिमान यात्रा ” नाम से पैदल मार्च निकाला।
सभी सदस्यों ने इस फिल्म की रिलीज को लेकर तगड़ा विरोध दिखाया। इसी क्रम में आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के युवा कार्यकर्ताओं ने 1090 चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया साथ ही मुख्यमंत्री चौराहे से होते हुए हजरतगंज स्थित जीपीओ गांधी प्रतिमा तक पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने संजय लीला भंसाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन के साथ ही मुख्यमंत्री चौराहे पर बैठ गए जिसकी वजह से भीषण जाम भी लग गया। जौहर स्वाभिमान यात्रा में एक खुली जीप पर क्षत्राणियां पारम्परिक वेशभूषा में नारे लगाते हुए चल रही थी। मार्च में अनेकों बाइकों के साथ कारें और डीजे बैंड भी चल रहा था। बड़ी संख्या में लोगों ने झण्डे बैनर अपने हाथों में ले रखे थे। आपको बता दे कि फिल्म पद्मावती एक दिसम्बर को रिलीज होना है फिल्म रिलीज होने के पहले ही करणी सेना क्षत्रिय महासभा के साथ साथ तमाम संगठनों ने फिल्म के खिलाफ आवाज उठाना शुरू कर दिया था और रोडो पर भी उतरे और बैनर तले प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। राजवर्धन सिंह राजीव ,राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने कहा कि किसी भी हाल में संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को चलने नहीं दिया जाएगा और यदि फिल्म रिलीज हो गई तो इसके परिणाम जनता को भी भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि जिस थिऐटर में फिल्म लगी उसको फूंक दिया जाएगा और दर्शकों के साथ भी ऐसा ही सुलूक किया जाएगा।
इस पैदल यात्रा में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर अवनीश सिंह , कौशलेन्द्र प्रताप सिंह ,राष्ट्रीय संगठन मंत्री विक्रांत सिंह तथा प्रदेश महासचिव भूपेंद्र सिंह ,प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – श्वेता सिंह , लखनऊ