बहराइच — खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को बहराइच सदर के साथ ही कैसरगंज और नानपारा क्षेत्र में 13 स्थानों पर छापेमारी कर आठ संदिग्ध नमूने एकत्रित किए। इनमें दो निजी डेयरी केनमूने भी शामिल हैं। इन नमूनों को परीक्षण के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा विभाग के अभिहीत अधिकारीकौशलेंद्र शर्मा ने बताया कि दूध व दूध से बने हुए पदार्थों में मिलावटखोरी की शिकायतों के बाद छापेमारी कीकार्रवाई शुरू की गई है। बुधवार को दूसरे दिन नानपारा में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह औैर अनंत स्वरूप ने छापेमारी करते हुए गिरिराज डेयरी, गुरुकृपा डेयरी, रामनिवास दूध कलेक्शन सेंटर, नानपारा के सिंधी होटल से एक-एक दूध और बर्फी का नमूना लिया।
जबकि बाबागंजम में सतीश की दुकान से पेड़े का नमूना लिया गया। बहराइच सदर तहसील क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. विश्राम ने अमीनपुर नगरौर में दूध का नमूना लिया। कैसरगंज केजरवल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र पांडेय ने दूध का नमूना एकत्रित करने के बाद संतोष की मिठाई की दुकान से नमूना एकत्र किया। उन्होंने बताया कि 13 स्थानों पर छापेमारी हुई। आठ स्थानों पर संदिग्ध स्थिति मिलने पर नमूने लेकर परीक्षण के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रिपोेर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच