फ्लाइट का किराया ऑटो से भी सस्ता, मंत्री जी ने ऐसे समझाया

न्यूज डेस्क– केंद्र सरकार के नागरिक विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि आज फ्लाइट का किराया, ऑटो-रिक्शा से भी सस्ता हो गया है। एएनआई के मुताबिक, उन्होंने ऑटो के किराए का उल्लेख करते हुए समझाया है कि किस तरह हवाई जहाज में चढ़ना ऑटो से भी सस्ता है।

नागरिक विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि जब दो व्यक्ति ऑटो रिक्शा में चढ़ता है, वह प्रति किलोमीटर 10 रुपये देता है। यानी एक व्यक्ति के लिए हुआ 5 रुपया प्रति किलोमीटर। मंत्री के मुताबिक, हवाईजहाज का किराया इससे भी सस्ता है।

जानकारी के मुताबिक, 3 सितंबर को मंत्री ने कहा है कि हवाई जहाज में सिर्फ 4 रुपये प्रति किलोमीटर का किराया लगता है जो कि ऑटो रिक्शा के भाड़े से भी सस्ता है। यहां गौर करने वाली बात ये है कि ऑटो से लंबी दूरी का सफर नहीं किया जाता। लोग लंबी दूरी का सफर बस और ट्रेन में करते हैं। लेकिन बस और ट्रेन से हवाई फेयर की तुलना नहीं की गई है।

दिल्ली से पटना की दूरी तकरीबन 1100 किमी है। 4 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से फ्लाइट का किराया 4400 होता है, जबकि ट्रेन का किराया स्लीपर में सिर्फ 490 रुपये और थर्ड एसी में 1305 रुपये (संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में) है।

दो व्यक्ति के लिए ऑटो का किराया निकालें (अगर लोग पटना से दिल्ली के बीच ट्रेन नहीं, ऑटो-रिक्शा से चलने लगें और यह सर्विस शुरू हो जाए) तो यह प्रति किलोमीटर 10 रुपये से 11,000 होगा। एक व्यक्ति के लिए 5500।

Comments (0)
Add Comment