बांदा: पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, पांच जिन्दा जले, एक गंभीर

बांदा–उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गुरुवार देर शाम एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक धमाका होने से पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

बांदा जिले के कस्बा बिसंडा में गुरुवार देर शाम पटाखा व्यापारी नफीस खान की दुकान में अचानक एक बड़े धमाके के साथ आग लग गई। एक के बाद एक हुए कई विस्फोट से पूरे मकान की छत ध्वस्त होकर ढह गई, जिससे जलती आग में घर में मौजूद सभी लोग दब गए। अचानक हुए इस भीषण हादसे से पूरे कस्बे में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर आलाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने पर देर रात तक पांच शव बरामद किए गए हैं। वहीं एक व्यक्ति को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर भेजा गया है। शव पूरी तरह जले होने के चलते किसी भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

बता दें कि विस्फ़ोट इतना भयानक था कि आसपास की दो दुकानों की छत भी गिर गई और घर भी हिल गए। जिस फैक्ट्री में धमाका हुआ, उसकी छत भी गिर गई और कई लोग मलबे में दब गए।हादसे की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद रेस्क्यू शूरू हुआ जो सारी रात जारी रहा। 

Comments (0)
Add Comment