पांच शातिर बदमाशो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर– काफी दिनों से पुलिस के लिए सिर दर्द बन चुके 5 चोरो को आखिरकार पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया पुलिस अधीक्षक नगर, विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी क्राइम ब्रांच प्रवीण कुमार सिंह ने कैन्ट थाने पर संयुक्त पत्रकार वार्ता कर इन पांच चोरो की जानकारी मीडिया को दी। 

उन्होंने बताया कि खोराबार पुलिस और क्राइम ब्रांच के सहयोग और मुखबिर की सूचना पर बरदायनी चौराहा मॉडल शॉप के पीछे से पांच बसमशो को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्ज़े और निशानदेही से थाना कैन्ट व थाना खोराबार क्षेत्रान्तर्गत लूट/ चोरी की गई 01 मोटरसाइकिल बजाज विक्रांत 05 सोने की अंगूठी 04 सोने के टप्स 01 सोने की चेन 01 पाजेब बरामद किया गया।

वही मौके पर जामातलाशी के दौरान दो अदद तमंचा व दो ज़िन्दा कारतूस 315 बोर एक अदद फाइवर के सूटकेस में एक अदद ड्रिल मशीन दो अदद सब्बल एक हथौड़ी तीन पेचकस एक स्क्रू ड्राइवर एक लोहे की छेनी और एक पिलास भी पुलिस ने बरामद किया। ये लोग सारे समान ले कर रेकी कर योजनाबंध तरीके से लोगों को लूटते थे। पकड़े गए बदमाशों में अरमान पुत्र वकील अहमद, मोनू कुमार पुत्र सुनील कुमार, गौड़ मोहम्मद इरफान पुत्र छोटे मोहम्मद, सरफ़राज़ अहमद पुत्र समीउल्लाह अंसारी और विक्की साहनी पुत्र रमाशंकर को पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

(रिपोर्ट- गौरव मिश्रा, गोरखपुर)

Comments (0)
Add Comment