फाइव स्टार फाउंडेशन ने छात्राओं को बांटे सेनेटरी पैड , कोरोना से बचने की दी सलाह

छात्राओं को माहवारी से निपटने तथा उससे अपने आपको सुरक्षित रखने के को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित आयोजित किया.

बहराइच–मिहींपुरवा इलाके में स्थित ग्राम उर्रा में जय मां काली इंटर कॉलेज में फाइव स्टार फाउंडेशन (Five Star Foundation) की और से छात्राओं को माहवारी से निपटने तथा उससे अपने आपको सुरक्षित रखने के को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित आयोजित किया इस मौके पर छात्राओं को सेनेटरी पैड भी वितरित किए ।

कार्यक्रम में डॉ. रेनू प्रकाश ने महिलाओं को माहवारी में अपने आप को कैसे सुरक्षित रखा जाए तथा समाज में फैली विभिन्न प्रकार की धारणाओं को कैसे समाप्त किया जाये इस पर प्रकाश डालते हुये समझाया की माहवारी कोई समस्या नहीं है और ना ही कोई बड़ी मुसीबत यह प्रकृति द्वारा महिलाओं को दिया गया एक वरदान है यदि ऐसा ना हो तो कोई महिला मां नहीं बन सकती ।

फाइव स्टार फाउंडेशन (Five Star Foundation) ने माहवारी के प्रति समाज में फैली विभिन्न प्रकार की भ्रांतियों को कैसे दूर किया जाए इन महत्वपूर्ण बिंदुओं के साथ विद्यालय में एक कार्यक्रम करके छात्राओं को जागरूक किया तथा वीडियो के माध्यम से भी विभिन्न जानकारियों को समझाने का प्रयास किया । जिससे समाज में इसके प्रति फैली गलत धाराओं को समाप्त कर लोगों की सोच में परिवर्तन लाया जा सके और वह इसके प्रति जागरूक हो ।

ये भी पढ़ें..उन्नाव रेप कांडः पीड़िता के पिता की हत्या मामले में कुलदीप सेंगर को 10 साल की सजा

इस कार्यक्रम में डॉक्टर प्रदीप मौर्य ने तेजी से फैल रहे करोना वायरस के प्रति लोगों जागरूक करते हुये कहा की कोरोना वायरस से अपने आपको सुरक्षित रखने के लिये भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से पहले अपने चेहरे पर मास्क अवश्य लगाएं अपने हाथों को नियमित साबुन या हैंड वाश से अवश्य धोएँ जिससे किसी भी प्रकार के वायरस हमें नुकसान न पहुंचा सकें।

इस मौके पर विद्यालय परिवार की और से प्राचार्य बुधाइ प्रसाद वर्मा तथा समस्त अध्यापक गण ,डॉ रेनू प्रकाश , डॉक्टर प्रदीप मौर्य , आशा बहू पूजा मौर्य ,दुर्गा प्रसाद मौर्य, फाउंडेशन के अध्यक्ष विपिन मौर्य, सचिव अजय कुमार मौर्य, अनंत प्रकाश, आशीष कुमार, संजय आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें..कांग्रेस से इस्तीफा देते ही बढ़ीं ज्योतिरादित्य की मुश्किलें, जमीन घोटाले की होगी जांच

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच )

Five Star Foundation
Comments (0)
Add Comment