रेडीमेड कपड़ों के साथ चार महिला समेत पांच तस्कर गिरफ्तार

बहराइच — भारत से तस्करी कर रेडीमेड कपड़ों की खेप नेपाल ले जाते समय निबिया बीओपी पर एसएसबी जवानों ने गश्त के दौरान पकड़ लिया। कपड़े के साथ पांच तस्कर भी पकड़े गए हैं। इनमें चार महिला तस्कर शामिल हैं। बरामद कपड़ों को सीज कर तस्करों को जेल भेज दिया गया है। यह सभी बिना कस्टम के चोरी छिपे कपड़े नेपाल ले जा रहे थे।

रुपईडीहा एसएसबी के 42वीं वाहिनी के  सहायक कमांडेंट सुकुमार देव वर्मा ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर स्थित निबिया आउटपोस्ट पर जवान गश्त कर रहे थे। एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक सनातन कुमार, बाबा सिंह, संग्राम सिंह, महिला आरक्षी प्रीती पाल व अन्य पिलर संख्या 28-29 के मध्य पहुंचे। तभी भारत से कपड़ों की खेप तस्करी कर कुछ लोग जाते दिखाई दिए। इन्हें रोक कर तलाशी ली गई तो इनके पास से रेडीमेड कपड़े बरामद हुए है। कमांडेंट ने बताया कि बरामद कपड़े में कच्छा, स्टाल, लेडीज सूट, लेडिस स्वेटर, बेडशीट बिना कस्टम के चोरी छिपे नेपाल ले जा रहे थे। इस पर सभी को पकड़ लिया गया।

पकड़े गए तस्करों की पहचान नाम चांद बाबू जुलाहा निवासी वार्ड नंबर तीन जमुनहा नेपालगंज बांके, गंगा थापा पत्नी रमेश थापा सल्यान वार्ड नंबर छह, सीता साईं पत्नी सूरत साई जाजरकोट नेपाल,  गीता गिरि पत्नी राहुल गिरी निवासी रांझा एयरपोर्ट नेपालगंज बांके तथा गंगा थापा पत्नी अनिल थापा निवासी नेपाल बस पार्क नेपाल गंज जिला बांके के रूप में हुई है। सहायक कमांडेंट ने बताया कि बरामद कपड़ों को सीज कर कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है। सभी तस्करों को जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच

Comments (0)
Add Comment