दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत पांच की मौत, 6 घायल 

बहराइच — सीतापुर जिले के नैमिषारण्य तीर्थ स्थल से दर्शन कर लौट रहे तीर्थ यात्रियों की बोलेरो सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई हादसे में दो महिलाओं सहित 5 लोगों मौत हो गयी जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए…

दो घायलों को मुस्तफाबाद सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है , जबकि  दो घायलों की हालत गंभीर होने होने पर ट्रामा सेंटर भेजा गया है जहाँ पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

गोण्डा जिले के कोतवाली कर्नेलगंज अल्लीपुर गोकुला गांव से 11 तीर्थयात्रियों का एक जत्था बुधवार को बोलेरो  नम्बर यूपी 43 एच 7886 से सीतापुर स्थित नैमिषारण्य गए थे। बुधवार को  देर रात में नैमिषारण्य से आते समय लखनऊ बहराइच हाईवे पर जरवलरोड थाने के झुकिया गांव के निकट चालक का नियंत्रण खोने से बोलेरो हाईवे के  किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से जा भिड़ी। जिसके चलते बोलेरो के परखच्चे उड़ गये।  हादसे में गोण्डा जिले के कर्नेलगंज कोतवाली के अल्लीपुर गोकुला मलौली निवासी हरविंदर, सूंदरपता व रामप्यारी  की मौके पर मौत हो गयी।

वही कर्नलगंज निवासी माधवराज  शारदा सिंह , गंगा बक्स सिंह , राम समूझ, रामनरेश  , सुनील,  दिनेश व  देशराज  घायल  हो गए। घायलों को तत्काल आसपास के लोगों ने मुस्तफाबाद सीएचसी  भेजा। जहाँ पर चिकित्सकों ने माधवराज, दिनेश, गंगा बक्स सिंह व शारदा की हालत नाजुक होने पर ट्रामा सेंटर रेफर किया।

वहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद माधवराज व दिनेश को मृत घोषित कर दिया। एसएचओ नवीन कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतको के शवों को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है । 

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Comments (0)
Add Comment