लखनऊ–यूपी में निकाय चुनाव का परिणाम आने के बाद से जुबानी जंग और भी तेज हो गयी है। सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर बड़ा हमला बोलते हुए मायावती ने कहा, बीजेपी में दम है तो वो पहले अपने 14 मेयर से इस्तीफा दिलाए, बीएसपी के दोनों मेयर भी इस्तीफा दे देंगे।
उन्होंने कहा, ईवीएम की जगह बैलेट से चुनाव करा लो, पीएम नरेंद्र मोदी को कथित जीत का विजन का पता चल जाएगा। बीजेपी चोरी और ऊपर से सीना चोरी कर रही है। सोमवार को मायावती ने प्रेस नोट जारी करते हुए ये बातें कही।
यह भी पढ़ें :-मायावती अपने दोनों मेयर का इस्तीफा दिलाएं, बैलेट से करा देंगे चुनाव: योगी
बता दें, अभी हाल में ही हुए निकाय चुनाव में बीएसपी के दो मेयर (अलीगढ़ और मेरठ) चुने गए हैं। जबकि 16 नगर निगम में से 14 में बीजेपी ने जीत दर्ज की है। सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को भाजपा मुख्यालय में मेयरों के अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, “उन्हें आश्चर्य है कि जो लोग ईवीएम से जीते हुए लोग हैं, वही ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं।”