न्यूज़ डेस्क–राजनैतिक साख का सवाल बने गुजरात चुनाव का पहला चरण आज शाम 5 बजते ही समाप्त हो गया। अब केवल वही लोग मतदान कर सकेंगे जो लाइन में लगे हैं। मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हुयी थी। पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 977 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया।
आज हो रहे मतदान में प्रतिष्ठित उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी राजकोट-पश्चिम, कांग्रेस के शक्तिसिंह गोहिल मांडवी और परेश धनानी अमरेली के भाग्य का फैसला हो गया । पहले चरण के मतदान के दौरान कई जगह से ईवीएम में गड़बड़ी की बात सामने आई है। कांग्रेस ने कई जगहों पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की शिकायत की है। कांग्रेस ने पोरबंदर में कुछ जगहों पर ईवीएम के वाई-फाई से कनेक्ट होने की भी शिकायत की है। वहीं बीजेपी ने इसको बेबुनियाद करार देते हुए कांग्रेस की बौखलाहट करार दिया है। सूरत के वराछा में सरदार पटेल विद्यालय में बने बूथ पर ईवीएम मशीन के खराब होने की बात सामने आई, जिसे बदल दिया गया। यहां पर चुनाव आयोग के मास्टर ट्रेनर विपुल गोटी ने कहा, ‘हमने दो ईवीएम और एक वीवीपीएटी बदलीं हैं। इसे कोई तकनीकी खराबी नहीं कह सकते, ये इलेक्ट्रॉनिक सामान है, इसमें कुछ दिक्कत हो सकती है। अब सब ठीक है और वोटिंग शुरू हो चुकी है।’
फिलहाल इस चुनाव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई के तौर पर देखा जा रहा है जबकि जल्द ही कांग्रेस प्रमुख बनने जा रहे राहुल गांधी के लिए यह चुनाव नेतृत्व की परीक्षा हैं।