आगरा — उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक हैरतंगेज मामला सामने आया है। यहां महिला ने अपने ही पति पर बेटी से शादी करने का दबाव बनाने की शिकायत की है। महिला ने अपने पति के इस मनसूबे को जल्दी समझ गई, जिसके बाद उसने उसे जेल पहुंचाने की सोच ली।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।दरअसल थाना शाहगंज की निवासी महिला तीन बच्चों की मां है। उसका पति काफी समय से जेल में है। इसी बीच डेढ़ वर्ष पहले उसके पति का दोस्त धाकरान निवासी दीनदयाल धाकड़ आया और उसने महिला से उसके पति से जेल मुलाकात करवाने की बात कही। उसकी बातों में आकर महिला उसके साथ पति से मिलने गई।
महिला के अनुसार, वो उसे जेल तो नहीं ले गया पर उसने इधर-उधर घुमाया और एक मंदिर में ले जाकर अचानक मांग भर दी। इसके बाद उसे समझाया कि तेरा पति तुझे अब नहीं रखेगा और वो उसका घर संभालने को तैयार है। उसने तीनों बच्चों को भी संभालने की बात कही। उसके बहकावे में आकर माया उसकी बात मान गयी।इसके बाद दीनदयाल ने उसे अपने साथ नहीं रखा बस इधर-उधर ले जाकर उसके साथ सम्बन्ध बनाना शुरू कर दिए। कुछ दिनों बाद वो आए दिन जबरदस्ती और मारपीट करने लगा। महिला ने बताया कि उसके बाद वो उससे दूर होना चाहती थी तो उसने उसे वीडियो क्लिपिंग दिखाई और बदनाम करने की धमकी दी।
महिला ने बताया कि हद तो तब हुई जब उसने उस पर उसके पहले पति की बेटी से शादी का दबाव बनाना शुरू किया और न मानने पर पिटाई करना शुरू कर दी। पीड़ित महिला को कोई उम्मीद नहीं नजर आ रही थी कि तभी उसको पुलिस मिल गयी। दरअसल दीनदयाल पूर्व में बलात्कार का आरोपी रह चुका था और उसके नाम के वारंट निकल चुके थे।
पुलिस ने महिला से संपर्क कर उसे पकड़वाने की बात कही। इसक बाद महिला ने आरोपी दीनदयाल के आते ही पुलिस को बुलवाकर उसे पकड़वा दिया और अपनी तरफ से भी तहरीर दी दी। शाहगंज पुलिस पुराने वारंट और महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।