मेरठ में पहली बार राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप का आगाज,स्वास्थ्य मंत्री ने की शिरकत

मेरठ –उत्तर प्रदेश के मेरठ की क्रांतिकारी धरा पर एक नई शुरुआत देखने को मिल रही है। मेरठ में पहली बार 15 वर्षीय आयु वर्ग के लिए राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमे देश भर के लगभग 800 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस चैम्पियनशिप के आगाज में प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ ने भी शिरकत की और इस आयोजन की सराहना की।

बता दें कि मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में इस नेशनल रेसलिंग चेम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। ये चैम्पियनशिप अपनी तरह की पहली रेसलिंग चैम्पियनशिप है जिसमे पन्द्रह वर्ष के आयु वर्ग को शामिल किया गया है। इस चैम्पियनशिप में देशभर से 32 टीमो के लगभग 800 खिलाड़ी शामिल हुए हैं। आयोजको का मानना है कि इसके जरिये प्रतिभागी सीनियर्स में भी पहुंचेगे और प्रोत्साहित भी होंगे। वहीं चैम्पियनशिप के शुभारम्भ में पहुंचे प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ ने इस आयोजन की सराहना की।

(रिपोर्ट-अर्जुन टंडन,मेरठ)

Comments (0)
Add Comment