विधानसभा में सीएम योगी और अखिलेश की हुई पहली मुलाकात, वीडियो में देखें कैसी रही दोनों नेताओं की मुलाकात

उत्तर प्रदेश में हुए 2022 विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल कर एक बार फिर से सत्ता में वापसी की है।

उत्तर प्रदेश में हुए 2022 विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल कर एक बार फिर से सत्ता में वापसी की है। तो वहीं आज इस विधानसभा चुनाव में जीते हुए विधायकों का आज शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है। इसी दौरान विधानसभा में पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आमना-सामना हुआ। उसके बाद सीएम योगी से शपथ ग्रहण करने बाद जैसे ही अखिलेश यादव के पास पहंचे तो उन्होंने उठकर उनका अभिवादन किया और दोनों नेताओं ने मुस्कुराते हुए एक दुसरे से हांथ मिलाया।

अखिलेश ने भी किया शपथ ग्रहण:

अखिलेश यादव अपनी जगह से उठकर आसन की ओर जाते समय जैसे ही सीएम योगी के सामने पहुंचे, दोनों नेताओं ने एक बार फिर एक-दूसरे को प्रणाम किया। साथ ही परंपरा के मुताबिक विरोधी दल के नेता अखिलेश यादव ने दूसरे नंबर पर शपथ ग्रहण किया।

भाजपा विधायकों का हुआ शपथ ग्रहण:

18वीं विधानसभा में राज्यपाल द्वारा नवनियुक्त प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री ने सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शपथ ग्रहण कराया। वहीं दूसरे नंबर पर विरोधी दल के नेता अखिलेश यादव ने शपथ ली। इसके बाद एक-एक कर सतीश महाना, सूर्यप्रताप शाही अन्‍य मंत्रियों और नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण हुआ। फिर नवनिर्वाचित विधायकों को  भी शपथ ग्रहण करवाया गया।

18 वीं विधानसभा शुरू होने से पहले विधायकों पर जताया भरोसा: सीएम योगी

18 वीं विधानसभा शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री योगी ने विधायकों की शपथ के लिए विधानसभा की बैठक शुरू होने से पहले भरोसा जताते हुए कहा कि, ‘नए सदस्यगण शपथ ग्रहण कर उत्तर प्रदेश के विकास में अपना योगदान देने का संकल्प भी लेंगे। उन्होंने कहा, ’18 वीं विधानसभा के लिये नवनर्विाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण आज हो रहा है। देश के सबसे बड़े राज्य की विधानसभा अपने नवनर्विाचित सदस्यों के स्वागत के लिये तैयार है। मुझे विश्‍वास है कि सदन की मर्यादा और परंपरा का पालन करते हुए सदन की कार्रवाई को शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ाने और आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के समग्र विकास में सभी सदस्यगण रुचि लेकर उसे आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

 

भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

18 वीं विधानसभा18th up vidhansabhaAkhilesh YadavCM Yogi Adityanathhindi newsnew mla s oathNews in HindiUP Latest Newsup newsup vidhansabha 2022अखिलेश यादवनए विधायकों की शपथयूपी न्‍यूजयूपी लेटेस्‍ट न्‍यूजयूपी विधानसभा 2022सीएम योगी आदित्‍यनाथ
Comments (0)
Add Comment