लखनऊ– 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर पीएम नरेन्द्र मोदी कानपुर से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक मेट्रो के संचालन को हरी झंडी दिखाएंगे।
चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मेट्रो के नार्थ साउथ कॉरिडोर पर चलने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह हरी झंडी दिखाकर कर रवाना करेंगे। इसके अगले दिन से लोग पूरे नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर पर सफर कर सकेंगे। इसके साथ रूट के नए स्टेशनों से भी रूबरू हो सकेंगे। आठ मार्च को सिर्फ उद्घाटन के लिए मेट्रो का संचालन किया जाएगा। उसके बाद नौ मार्च से आम जनता के लिए मेट्रो के दरवाजे खोल दिए जाएंगे। उसके बाद सामान्य दिनों की तरह इसका संचालन शुरू हो जाएगा। मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक, पर्यटकों के लिहाज से हजरतगंज स्टेशन काफी खास है। लखनऊ मेट्रो आज 3.30 बजे हजरतगंज मेट्रो स्टेशन दिखाएगा। इस स्टेशन की दीवारों पर चिकनकारी को बखूबी उकेरा गया है।
मेट्रो शुरू होने का फायदा एलयू स्टूडेंट्स, टीचर्स और कर्मचारियों को मिलेगा। प्रदेश सरकार का यह प्रॉजेक्ट शहर के एक बड़े हिस्से को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाएगा।