इस शहर में खुलेगा देश का पहला हाथियों का अस्पताल, निर्माण शुरू

आगरा — उत्तर प्रदेश के आगरा में देश का पहला हाथियों का अस्पताल बनने जा रहा है। जिसका निर्माण भी शुरू हो चुका है।इस अस्पताल में हाथियों के उपचार को अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।यहीं नहीं 2018 में यहां उपचार भी शुरू हो जाएगा।

दरअसल वाइल्ड लाइफ एसओएस एक दशक से ताजनगरी में भालुओं के संरक्षण पर काम कर रहे हैं। सूर सरोवर पक्षी विहार (कीठम) स्थित बियर रेस्क्यू फेसिलिटी सेंटर में 200 भालुओं की देखरेख की जा रही है। वहीं,आगरा के फरह के चुरमुरा में एलीफेंट कंजर्वेशन एंड रेस्क्यू सेंटर संचालित किया जा रहा है। इसमें देश के कोने-कोने से महावतों, मंदिरों आदि से मुक्त कराए गए 21 हाथी हैं।

उल्लेखनीय है कि एसओएस के अभियान को कई सेलीब्रिटीज का समर्थन मिल चुका है। अब संस्था की तरफ से चुरमुरा में देश के पहले हाथियों के अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। यहां हाथियों के लिए लाइफ सेविंग डायग्नोस्टिक ट्रीटमेंट इक्विपमेंट लगाए जाएंगे। स्टेट ऑफ द आर्ट एलीफेंट मेडिकल फेसिलिटी सेंटर के रूप में बनने जा रहे इस अस्पताल में हाथियों के उपचार को हाइड्रोलिक लिफ्ट, हाइड्रोथेरेपी पूल समेत अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।

वहीं एसओएस ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि हाथियों का अस्पताल बनने से उनका सपना पूरा होने जा रहा है। एसओएस के कंजर्वेशन प्रोजेक्ट के डायरेक्टर बैजूराज एमवी ने बताया कि देश में अभी तक हाथियों के लिए अलग से अस्पताल कहीं नहीं बना है। बंदरों के अस्पताल के बराबर में इसका निर्माण शुरू करा दिया गया है। इसमें करीब तीन माह का समय लगेगा। 

Comments (0)
Add Comment