हिमाचल प्रदेश में राहुल गांधी का पहला चुनावी दौरा

शिमला– राहुल गांधी सोमवार को हिमाचल प्रदेश के पहले चुनावी दौरे पर जाएंगे। यहां के चंबा, नगरोटा और नाहन में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, राज बब्बर और सलमान खुर्शीद भी प्रचार में जुटे हुए हैं। कांग्रेस ने वीरभद्र सिंह को सीएम कैंडिडेट बनाया है।

हिमाचल असेंबली इलेक्शन में 9 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे। 

राहुल ने रविवार को बढ़ती कीमतों और बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, ”महंगी गैस, महंगा राशन, बंद करो खोखला भाषण, दाम बांधो, काम दो, बरना खाली करो सिंहासन।”  इस ट्वीट के साथ राहुल ने एक न्यूज रिपोर्ट भी अटैच की। इसमें बताया गया है कि 16 महीनों में 19 बार एलपीजी सिलेंडरों की कीमत बढ़ी है। पेट्रोल की कीमतों में भी लगातार इजाफा हुआ और इसका असर किचन के बजट पर पड़ रहा है।

Comments (0)
Add Comment