हापुड़ः उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानों को खुले अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं लेकिन शराबियों द्वारा किए जाने वाले उत्पात की घटनाएं सामने आने लगी हैं. शराब (alcohol) की दुकानों को खोलने का फैसला सरकार के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. शराब के शौकीन लोगों ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं है.
ये भी पढ़ें..खौफनाकः शराब की चाहत या कोरोना को दवात ?
खुद को किया आग के हवाले..
इस बीच ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए. यूपी के जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने शराब (alcohol) के नशे में खुद को आग लगा ली, जिसके बाद युवक बुरी तरह झुलस गया. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आनफानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, युवक अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था. तभी उसने नशे की हालत में अपने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. बताया जा रहा है युवक का शराब (alcohol) के नशे में अचानक से दोस्तों से झगड़ा हो गया जिसके बाद उसने यह कदम उठाया था.
मामले की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. हापुड़ के एएसपी सर्वेश कुमार मिश्र का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही पुलिस ने युवक के आरोपी दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें..Lockdown 3.0: पहले ही दिन 300 करोड़ की शराब गटक गए यूपी वाले
(रिपोर्ट- विकास कुमार, हापुर)