फतेहपुर–जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर हो गई है। बुधवार को दक्षिणी गौतम नगर में कोरोना संक्रमित वृद्ध की मौत हो गई। वृद्ध की मौत के बाद आई रिपोर्ट से परिजनों और इलाकाई लोगों में हड़कंप मच गया। लोग दहशत में आ गए। सैंपल लेने के बाद यह सभी एक साथ घर में रह रहे थे।
यह भी पढ़ें-Google Chrome एक्सटेंशन इन्स्टॉल करते वक्त बरतेें सावधानी वरना…
परिवार के लोगों का आसपास के घरों और दुकानों में आना जाना था। मृतक के परिवार में 25 लोगों के सैंपल में वृद्ध के अलावा नौ और पॉजिटिव मिले हैं। चार और कोरोना संक्रमित मिलाकर बुधवार को 14 नए केस सामने आए हैं। वृद्ध की मौत और पॉजिटिव केस मिलने के बाद दक्षिणी गौतम नगर इलाके को चारों तरफ से सील कर दिया गया है।
पुलिस को बैरिकेडिंग पर तैनात किया गया है। कंटेनमेंट एरिया में आने जाने पर रोक लगा दी गई है। शहर के दक्षिणी गौतम नगर के एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद परिवार के 25 लोगों के सैंपल जांच के लिए पीजीआई लखनऊ भेजे गए थे। 25 सैंपल में बुधवार को आई रिपोर्ट में 10 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।