राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से पहली मौत

नजीराबाद निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग ने दोपहर करीब 2:30 बजे तोड़ा दम
राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से पहली मौत

देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना ( corona virus) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी बुधवार को राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से पहली मौत हो गई। यहां नजीराबाद निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग ने बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे दम तोड़ दिया। उन्हें शनिवार को KGMU में भर्ती कराया गया था। बुजुर्ग को COVID-19 वार्ड में वेंटिलेटर पर रखा गया था।

ये भी पढ़ें..Corona Virus के मरीज का पता लगाने के लिए WHO ने इस टेस्ट को बताया अहम

मधुमेह के साथ गुर्दा भी था खराब

KGMU के मीडिया प्रभारी डॉक्टर सुधीर सिंह ने बताया कि उन्हें कई तरह की समस्याएं थी। वह मधुमेह की चपेट में थे और उनका गुर्दा भी खराब हो गया था। इसके अलावा फेफड़ों में संक्रमण भी था। इसके अलावा फेफड़ों में संक्रमण भी था।

corona virus

बता दें कि बुजुर्ग को ट्रॉमा सेंटर के कैजुअल्टी वार्ड में भर्ती करने को लेकर जमकर बवाल हुआ था। जिसकी जांच के लिए एक चार सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया था। वहीं, मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 65 चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों को क्वारंटीन किया गया था। इसके अलावा नजीराबाद इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया हैं.

प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 715 हुई

इससे पहले बुधवार को यूपी में 45 कोरोना पॉजिटिव ( corona virus) मिलने से हड़कंप मच गया। इनमे से एक ही दिन में लखनऊ में 31 मामले सामने आए हैं। जबकि फिरोजाबाद में भी पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हापुड़ जिले में सात नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। ऐसे में प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 715 पहुंच गई है। वहीं, पश्चिमी यूपी के कई जिलों में लॉकडाउन का उल्लंघन भी किया गया। यही नहीं मुरादाबाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव किया गया।

ये भी पढ़ें..Corona पर हेल्थ बुलेटिन जारी, अब तक इतने लोग हुए ठीक

Corona virusFirst death in Lucknowup
Comments (0)
Add Comment