अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद यहां के हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे है. काबुल में दो दिन पहले हुए बम धकाके बाद एक फिर काबुल एयरपोर्ट दहल उठा. शनिवार को काबुल एयरपोर्ट के सार फिर गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी. इसके साथ ही हवाई अड्डे के बाहर से भीड़ को दूर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए.
ये भी पढ़ें..बकरी चोरी के शक में ग्रामीणों ने युवक को दी तालिबानी सजा, पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा
भीड़ हटाने के लिए चली गोलियां
एयरपोर्ट के बाहर ये गोलियां किसने चलाईं, ये अभी क्लियर नहीं हो सका है. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि ऐसा लगता है कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए तालिबान ने हवाई अड्डे के बाहर गोलीबारी की. वहीं मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने अनुमान जताया कि शायद हवाई अड्डे के अंदर से विदेशी सेनाओं ने गोलीबारी की होगी.
गौरतलब है कि गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे के बाहर तीन बड़े धमाके हुए थे. सुसाइड बॉम्बर के इस हमले में 13 अमेरिकी कमांडो समेत करीब 170 लोग मारे गए थे. वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल भी हो गए थे. हमले के बाद कई देशों ने अफगानिस्तान से अपने नागरिकों की निकासी का काम रोक दिया है.
ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)