कानपुर में दबंगों का आतंक, दिनदहाड़े कपड़ा व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग

कानपुर–एक तरफ योगी सरकार कितना भी वादा करे कि उत्तर प्रदेश की पुलिस चप्पे चप्पे पर मुस्तैद है और अपराधियों को खत्म कर रही है लेकिन ये ढाक के तीन पात वाली बात प्रदेश को लोंगो को नागवार गुजर रही है।

गौरतलब है कि कानपुर के पनकी में क्षेत्र के दबंगो का आतंक चरम पर है और क्षेत्र के पुलिस की मुस्तैदगी के बावजूद भी अपराध पर लगाम नही लग पा रही है। आप को बतां दे कि मामला पनकी के जनता बाजार का है जहाँ पर आज दिनदहाड़े दबंगो ने वैगनआर गाड़ी से कपड़ा व्यापारी की दुकान पर हवाई फायरिंग की। साथ ही साथ दुकान पर गोली चलाई और हांकी डंडों से दुकान में घुसकर तोड़फोड़ भी की। जिस तरह से गोली चलाई गई उससे किसी की जान भी जा सकती थी। हालांकि इस मामले में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।

गौरतलब है कि मामला कपड़ा व्यापारी और मधुसूदन चौहान के बीच आए दिन विवाद होता रहता था लेकिन अब मामले ने इतना तूल पकड़ लिया है कि अपराधियों को गोली चलाने की नौबत आ गई है । क्षेत्रीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तकरीबन दोपहर 3:00 से 4:00 के बीच की है जहां पर एक साथ वैगनआर गाड़ी से क्षेत्र का दबंग मधुसूदन चौहान और उसके साथी आए और हवाई फायरिंग की। साथ ही प्रताप गारमेंट्स की दुकान पर सीधे गोली भी चलाई और तोड़ फोड़ करने के बाद वहां से जल्द ही रफूचक्कर हो गए। क्षेत्रीय लोग देखते ही रह गए ।जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए वहां से चली गई। आपको बता दें कि अभी इस मामले में पुलिस के द्वारा कोई बयान नहीं आया है।

(रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा, कानपुर)

Comments (0)
Add Comment