यूनिवर्सिटी में फायरिंग, दो छात्रो को लगी गोली

मेरठ — अक्सर सुर्खियों में रहने वाला चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय उस वक्त चर्चा में आ गया जब यहां बाहरी युवकों द्वारा परिसर में फायरिंग कर दी गयी जिसमे दो छात्र घायल हो गए। बताया जाता है विश्वविद्यालय के बाहर परिवहन मंत्री बने अशोक कटारिया का स्वागत किया जा रहा था।

जैसे ही अशोक कटारिया का काफिला आगे निकला उसके बाद विश्वविद्यालय गेट के पास दो पक्षों में झड़प होने लगी।देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच फायरिंग और मारपीट होने लगी इस फायरिंग में वहां खड़े दो छात्र गोली लगने से घायल हो गए। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक फायरिंग करने वाले आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। फिलहाल घायल छात्रों को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। 

वहीं पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है लेकिन अभी पुलिस को आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस द्वारा विश्वविद्यालय प्रबंधन से भी इस विषय में वार्ता की जा रही है कि विश्वविद्यालय परिसर में इस तरह के बाहरी असामाजिक तत्वों को न आने दिया जाए ताकि आगे इस तरह की घटनाएं न हो सके।

(रिपोर्ट-प्रदीप शर्मा,मेरठ)

Comments (0)
Add Comment