हाथरसःपटाखा मार्केट में आग से मची भगदड़, 22 दुकानें जलकर राख

धमाकों की तेज आवाज से दहला पूरा बाजार दहल ,कई किलोमीटर तक गूंजती रही आवाजे, इलाके में दहशत

हाथरस — यूपी के हाथरस जिले में सिकंदराराऊ के कचोरा गांव में शनिवार उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब आतिशबाजी बाजार में अचानक आग लग गई। बताया गया कि एक शराबी युवक भीड़भाड़ वाले इलाके में पटाखा जला रहा था। इसी दौरान एक दुकान में आग लग गई, जो देखते ही देखते बाजार की 22 दुकानों जलकर खाक हो गई। वहीं जगह-जगह पटाखे होने के कारण धमाकों की तेज आवाज से पूरा बाजार दहल गया। कई किलोमीटर तक पटाखों की आवाज गूंजती रही, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। बाजार में भी एकाएक भगदड़ मच गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पटाखा जलाने वाले शराबी युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया गया कि आग लगने के कारण दस लाख से ज्यादा का नुकसान हो गया है। बताया जा ये भी जा रहा है कि कस्बा से दो दिन पहले ही पुलिस ने दुकाने हटवाई थी।फिलहाल किसी तरह के हताहत की खबर नहीं है।

(रिपोर्ट-सूरज मौर्या,हाथरस)

धमाका
Comments (0)
Add Comment