हरदोई — उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज आग ने जबरदस्त तांडव मचाया है। हरदोई के आधा दर्जन गांव और हजारों बीघे में कटे पड़े गेहूं आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो चुके हैं।तेज़ हवाओ के चलते आग आठ किलोमीटर इलाके में फैली और देखते ही देखते हजारो एकड़ में कटी पड़ी गेहू की फसल ,खेतो में खड़ा गेहू जलकर ख़ाक हो गया।
आग की चपेट में आकर पचास से अधिक मकान भी जल गए। आग इतनी जबरदस्त थी की दमकल गाड़िया भी अंदर इलाके में जाने का साहस नहीं कर सकी। हालांकि आग से किसी जनहानि की कोई खबर नहीं है लेकिन आग लगने से किसानो की करोडो रुपए की गेहू की फसल जरूर जलकर ख़ाक हो गयी। आग पर काबू पाने के लिए हरदोई के साथ फर्रुखाबाद जिले की भी दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया । आग की विकरालता को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों को समझाने में लगे है।
खेतों में लगी आग की ऊंची ऊंची लपटे और खेतों में पड़े गेहूं के जलते हुए गट्ठरों की यह तस्वीरें हरदोई जिले के लोनार थाना इलाके के भइलामऊ से बिरसिंहपुर ,नकटौरा सहित करीब आधा दर्जन गांव की है। जहां आज दोपहर किस तरफ से आग लगी कैसे आग लगी यह कोई समझ ही नहीं पाया और सैकड़ो किसानो के अरमान इन खेतो में जलकर ख़ाक हो गए। एक खेत से लगी आग तेज हवाओं के चलते इतनी तेजी से बढ़ी कि एक के बाद एक खेत गांव से होती हुई नहज कुछ देर में हजारों बीघे में फैल गई।
तेज़ हवाओ के साथ आग इतनी तेज़ी से फैली की लोगो को समझने तक का अवसर नहीं लगा। लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी लेकिन हवा इतनी तेज थी की आग एक बहुत बड़े इलाके में फैल गई। फायर ब्रिगेड के लोग और ग्रामीण आग बुझाने में जुटे रहे लेकिन आग का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है। आग की तीव्रता को देखते हुए फर्रुखाबाद और उन्नाव जिले से भी दमकल गाड़ियों को बुलाया गया है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ,उप जिलाधिकारी समेत तमाम सरकारी अमला आग को काबू करने के इंतजाम में जुटा रहा । प्रशासन फिलहाल आपके काबू होने के बाद ही नुकसान का आकलन की बात कह रहा है।
(रिपोेर्ट-सुनील अर्कवंशी,हरदोई)