मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल पर लगी आग

मुंबई– मायानगरी में इस समय आग कहर बनकर टूट रही है। वहां पर आए दिन कोई न कोई आग की घटना सामने आ रही है। इसी क्रम में मुंबई एयरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल 1-ए के लॉन्ज मे शनिवार को आग लग गई, हालांकि आग बहुत फैलती इससे पहले ही इस पर काबू पा लिया।

आग में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया है कि आग से कुछ देर के लिए जरूर गहमागहमी की स्थिति बनी लेकिन जल्दी ही इस पर काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड तीन वाटर जेट के साथ मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। आग की वजह से उड़ानों पर कोई असर नहीं पड़ा है। जिस लॉन्ज में शनिवार को आग लगी वो टर्मिनल की बिल्डिंग से कुछ दूर है, ऐसे में इससे यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं हुई और ना ही उड़ानो पर असर पड़ा। अधिकारियों ने हालात को काबू में बताया है।

नहीं थम रही ‘मुम्बई में आग’ ,सत्र न्यायालय में आग लगने से मचा हड़कंप

बता दें मुंबई मेें बीते 29 दिसंबर को कमला मिल्‍‍स कंपाउंड में लगी भीषण आग में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 19 लोग घायल हुए। मृतकों की पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया कि सभी की मौत दम घुटने की वजह से हुई। 4 जनवरी को भी मुंबई के मरोल इलाके में एक इमारत में आग लगने के कारण 4 लोगों की मौत हो गई थी। 

Comments (0)
Add Comment