टायर फैक्ट्री में लगी आग, बॉयलर फटने से एक कर्मचारी घायल

मथुरा– थाना छाता इलाके में एक फैक्ट्री में आग लगने से करोडों रुपये का माल जलकर खाक हो गया। वही दमकल की तीन गाडियाँ आग पर काबू करने मे जुट गईं। आग से कपनी मे लगे बॉयलर के फटने से एक कर्मचारी के घायल होने की बात भी कही जा रही है।

मथुरा के थाना छाता इलाके डौताना मे आज रात उस समय अफरा तफरी मच गई जब यहाँ पर टायर फैक्ट्री मे अचानक शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। आग इतनी जिसने एक साथ पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट मे ले लिया और फैक्ट्री मे रखा प्लास्टिक का समान सहित करोडो रुपय का माल जलकर खाक हो गया ।आग लगने की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगो और टायर फैक्ट्री मे लगे कर्मचारियो को हुयी तो उन्होने तुरंत ही टायर फैक्ट्री मे लगी आग की सूचना फायर विभाग और फैक्ट्री के मालिक को दी ।जिसके वाद मौके पर आई कई दमकल की गाडियो ने कई घँटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।मगर फैक्ट्री मे टायर और तेल निकालने का काम होने की वजह से आग अँदर ही अँदर सुलगने लगी जिस पर काबू नही पाया जा सका।

वही मौके पर आये दमकल अधिकारियो ने बताया की कई गाडियां यहाँ लगी हुयी है । आग पर काबू किया जा रहा है और यहाँ इस टायर फैक्ट्री मे कोई भी आग बुझाने का समान नही मिला है। जबकि फैक्ट्री टायर और तेल निकालने की है इसलिये पहले से ये आग बुझाने के सामान मौजूद होने चाहिये। वही ये भी जानकारी मिल रही है की फैक्ट्री मालिक पर करोडो रुपय का लोन होने की वजह से आग लगने की घटना सँदिग्ध मानी जा रही है ।वही आग लगने से कम्पनी मे लगा बॉयलर भी फट गया जिस पर काम करने वाला भगत सिँह भी गम्भीर रूप से घायल हो गया है ।

(रिपोर्ट – सुरेश सैनी, मथुरा )

 

Comments (0)
Add Comment