खेतों में लगी भयंकर आग, 70बीघा गेहूँ की फसल जलकर राख

अलीगढ– थाना अकराबाद गांव नानऊ के समीप खेत में खड़ी गेहूँ की फसल में हाईटेंशन विधुल लाइन से निकली चिंगारी से आग लग गयी ।जिससे लगभग 70बीघा गेहूँ फसल जलकर राख हो गयी।

मौके पर आग बुझाने पहुँची दो दमकल की गाड़ियां भी आग बुझाने में नाकाम सावित हो रही थी जबकि आग बुझाने में सैकड़ो ग्रामीण जुटे हुये थे ।आग लगने का कारण खेतों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से चिन्गारी गिरना बताया जा रहा है ।

गुरुवार को दोपहर बारह बजे गांव नानऊ में ईदगाह के पीछ्र गेहूं के खेत में खडे हाईटेंशन विधुत लाइन के तारों से अचानक चिंगारी खेत में खडी गेंहूं की फसल में गिर गई।देखते ही देखते आग ने रौद्व रुप धारण कर लिया ओर पकी खडी फसल से आग की भयंकर लपटे उठने लगी।आग की लपटें देखकर ग्रामीण मौके पर पहंुच गये ओर फायर बिग्रेड को सूचना देने के साथ आब बुझाने में जुट गये। वहीं तेज हवा होने के चलते आग ने आस पास के खेतों को अपने आगोश में लेलिया।सूचना पर दमकल की दो गाडियां मोके पर पहंुच गयी ओर दमकलकर्मियों ने ग्रामीणेंा के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बुझाते बुझाते आधा दर्जन किसानों की 70बीघा गेंहूं की फसल जल कर राख हो गयी।

किसान सुरेश पाल सिंह ने बताया उन्होंने कर्ज लेकर गांव के अन्य किसान का बीस बीघा खेत पटटे पर लेकर गेंहूं की फसल की थी। खेत में होकर गुजर रही हाईटेशन लाइन के तार काफी नीचे लटके हुए थे।इसकी शिकायत उन्होने कई बार विधुत विभाग में की लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई ओर आज परिणाम स्वरुप उनकी बीस बीघा फसल सहित आधा दर्जन किसानों की 70बीघा फसल जलकर नष्ट हो गयी है।

(रिपोर्ट – पंकज शर्मा , अलीगढ )

Comments (0)
Add Comment