तेज आंधी से भड़की आग, 30 मकान सहित जिंदा जली कई बकरियां

बहराइच– जिले में कल देर रात आई तेज आंधी और तूफान से नानपारा इलाके के एक ग्राम में भीषण आग लग गई। घरों में सो रहे लोग आग की लपटों के देख घरों से बाहर की ओर भागे आग इतनी तेज थी कि इसकी चपेट में आकर 30 मकान जलकर खाक हो गये।

वही घर मे बंधी बीस बकरियों की भी आग में झुलसकर मौत हो गयी । ग्रामीणों के मुताबिक इस अग्निकांड में इनकी लगभग तीस लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है।नानपारा तहसील के नरायनापुर में उस वक्त हाहाकार मच गया जब एक घर में जल रही ढेबरी के ऊपर छप्पर गिर गया, छप्पर में आग पकड़ने के बाद पास रख्खे एलपीजी सिलेण्डर भी जलने लगा जिसने आग में घी का काम किया।

इस आग से निकले शोलों से गाँव निवासी रहमत, गोबरे, राधेश्याम, संतु समेत तीस ग्रामीणों के घर जलकर खाक हो गये। वही आग की चपेट में आकर घरों में बंधी बीस बकरियों की भी झुलसकर मौत हो गई। अग्निकांड में गल्ला, रुपया, ज़ेवर भी जल कर खाक में मिल गया जिससे लाखों का नुकसान हो गया। नुकसान का अनुमान लगाने के लिए तहसीलदार नानपारा मौके पर पहुँच गए है।

इस आग को बुझाने के लिए तीन दमकल की गाड़ियां भी बुलाई गई थी लेकिन तेज़ हवाओं के बीच वह भी न काफी थी तभी प्रकृति ने कुछ रहम किया और पानी बरसने लगा जिससे आग पर काबू पाया जा सका।

उपजिलाधिकारी नानपारा ने बताया कि राजस्व टीम गांव में भेजी गयी है। और पीड़ित ग्रामीणों को जल्द ही राहत सामग्री उपलब्ध कराने के साथ नुकसान का आकलन कर आर्थिक सहायता दी जायेगी।

(रिपोर्ट- अमरेन्द्र पाठक, बहराइच)

Comments (0)
Add Comment