बलरामपुर— डीएम ने सिचाई विभाग के अधिशाषी अभियन्ता समेत तीन लोगो पर केस दर्ज करने का आदेश दिया है। मामला सरयू नहर खण्ड चार से जुडा हुआ है। नहर की बाँध कटने और परिणाम स्वरुप सैकडों एकड फसल बर्बाद होने पर सरयू नहर खण्ड चार के अधीक्षण अभियान्ता, सहायक अभियन्ता और अवर अभियन्ता के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया गया है।
दरअसल एक पखवाडा पूर्व उतरौला तहसील में सरयू नहर का बाँध कटने से किसानो की सैकडो एकड फसल बर्बाद हो गयी है। इस पानी से करीब 25 गाँवो की फसल बर्बाद होने के साथ ही रबी की बोआई नही हो पायी है जिससे किसानो को दोहरा नुकसान हुआ है। डीएम कृष्ण करुणेश ने किसानो की शिकायत पर एसडीएम उतरौला से मामले की जाँच कराई थी जिसमें सिचाई विभाग की घोर लापरवाही सामने आयी।
डीएम ने शासकीय कार्य में बाधा और किसानो को हुये नुकसान का आरोप लगाते हुये उतरौला के प्रभारी निरीक्षक को दोषी अभियन्ताओ के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है। इसके बाद से पूरे विभाग में हडकम्प मचा हुआ है।
(रिपोर्ट-सुजीत कुमार,बलरामपुर)