फिरोजाबाद — उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी मार्कशीट के आधार पर नौकरी पाने वाले फिरोजाबाद के 30 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है जबकि जिले में कुल 84 अध्यापकों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए गए है.
बता दें कि एसआईटी जांच में इन शिक्षकों की बीएड की डिग्री फर्जी पाई गई थी, जिसके बाद विभाग ने यह कदम उठाया है. जिले में अभी तक 84 शिक्षक बर्खास्त हो चुके हैं.सभी के खिलाफ FIR के आदेश दिए गए है.वहीं प्रशासन द्वारा कि कई बड़ी कार्यवाई के बाद से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल शासन से शिकायत की गई थी कि साल 2004-2005 के बी.एड प्रमाणपत्रों से जिन शिक्षकों ने नौकरी पाई है, उनमें से ज्यादातर के प्रमाणपत्र फर्जी और टेंपर्ड हैं. इसी शिकायत पर शासन ने एसआईटी गठित कर जांच करायी तो फिरोजाबाद में भी कई शिक्षक संदेह के घेरे में आए. जिन्हें जवाब देने के लिए नोटिस जारी किए गए लेकिन जवाब न मिलने पर जिले के 84 शिक्षक अभी तक बर्खास्त किये जा चुके हैं. 54 शिक्षक पहले बर्खास्त किये गए जबकि 30 की सेवा गुरुवार को समाप्त कर दी गई.