पटना– अनाप-शनाप बयानबाजी को लेकर चर्चित हुए लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का प्रधानमंत्री मोदी की खाल उधड़वाने के बयान पर बीजेपी सांसद ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में तेज प्रताप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा लालू यादव की सुरक्षा में कटौती करने के बाद तेज प्रताप यादव ने मीडिया के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली धमकी देते हुए कहा था कि हम मोदी की खाल उधड़वा लेंगे। तेज प्रताप यादव के इस बयानबाजी से राजनीतिक गलियारे में एक भूचाल सा आ गया।
सुरक्षा में कटौती करने के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा था कि मेरे पिता की हत्या की साजिश रची जा रही है, इसी को लेकर उनकी सुरक्षा में कटौती की गई है। रोजाना हम लोग जनता से मिलने के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम में व्यस्त रहते हैं और इस दौरान मेरे पिता भी वहां आते हैं। अगर कोई भी अनहोनी हुई तो इसके लिए नरेंद्र मोदी जिम्मेदार होंगे और हम इस साजिश से चुप बैठने वाले नहीं हैं। साजिश करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। कुछ सवाल के जवाब देते हुए तेज प्रताप यादव ने सीधे शब्दों में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खाल उधड़वा देंगे। जिसके बाद एक बार फिर राजनीति गरमा गई और देखते ही देखते तेज प्रताप यादव पर अनाप-शनाप बयानबाजी करने को लेकर मामला दर्ज करवाया गया है।
सुरक्षा घटाए जाने पर लालू ने कहा- ‘पिता के खिलाफ होगी साजिश तो बेटों की प्रतिक्रिया मिलेगी’
तेज प्रताप यादव के इस बयानबाजी के बाद जेडीयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के बारे में इस तरह की बात करना बहुत ही गलत है। हकीकत तो ये है कि सत्ता से बाहर होने के बाद लालू परिवार फ्रस्ट्रेशन का शिकार हो गया है। कुछ दिन पहले डिप्टी सीएम सुशील मोदी को घर में घुसकर मारने की धमकी दी थी और आज प्रधानमंत्री की खाल उधड़वा लेने की बात कर रहे हैं।