एटा–जिले के कुड़हा गाँव में पति की सड़क हादसे में मौत के बाद विधवा के देवर और जेठ ने तहसीलदार,लेखपाल को मोटी रकम देकर अपने नाम जमीन करवा ली। मृतक की पत्नी की शिकायत पर हुयी जांच में सभी दोषियों सहित 5 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गयी है।
दरअसल कुड़हा गाँव में शैलेन्द्र नामक व्यक्ति की एक सड़क हादसे में मौत हो गयी थी। जिसके बाद उसके भाई तेजसिंह, दुरवींन सिंह और सुखपाल ने ही मृतक शैलेन्द्र को अविवाहित दिखाकर धोखाधड़ी से अलीगंज तहसीलदारऔर लेखपाल को मोटी रकम देकर उसके हिस्से की जमीन को अपने नाम करा लिया था। शैलेन्द्र की मौत के बाद जब किसान बीमा के 5 लाख रुपये आये तो उसे भी जालसाज ससुरालीजन देबर,जेठ ने अपने ही खाते में जमा करा लिया। मृतक की पत्नी के हिस्से में कुछ नहीं आया और वह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गयी। अपना हक न मिलने पर मृतक की पीड़ित पत्नी सीमा ने इस मामले पर डीएम से शिकायत भी की थी। जॉइंट मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर ने जाँच में दोषी मिलने पर तहसीलदार आनंद कुमार और क्षेत्रीय लेखपाल तुकमान सिंह , देबर,जेठ सहित 5 आरोपियो के खिलाफ थाना नयागाँव में एफआईआर दर्ज करवाई है।
रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी, एटा