एटा: धोखाधड़ी के मामले में पूर्व चेयरमैन पर FIR दर्ज़

एटा–एटा में पूर्व पालिका अध्यक्ष राकेश गॉंधी की मुश्किले  और बढ़ती हुई नजर आ रही है। उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पूर्व पालिकाध्यक्ष ने अनुसूचित जाति के व्यक्ति से पट्टे की जमीन खरीदकर उस पर डिग्री कालेज बनवा लिया। 

इतना ही नहीं मामला प्रकाश में आने पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ने प्रशासन को गुमराह किया जिसके बाद जॉंच में पट्टे की जमीन का व्यावसायिक इस्तेमाल न हो सकने पर दोषी पाये जाने पर एसडीएम के निर्देश पर पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश गॉंधी समेत दो लोगों के खिलाफ कोतवाली देहात थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश गॉंधी की पत्नी मीरा गॉंधी वर्तमान में पालिकाध्यक्ष भी है। दरअसल ये पूरा मामला 2004 का है जब पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश गॉंधी ने कोतवाली देहात के नगला अन्नी निवासी प्रेम सिंह से 1.62 हेक्टेयर पट्टे की जमीन को खरीद लिया था और उस पर आर एन डिग्री कालेज बनवा दिया और 2009 में धोखाधड़ी कर कृषि भूमि को आबादी भी घोषित करवा लिया था।

फर्जीवाड़ा करते हुए राकेश गॉंधी ने आबादी घोषित कराते समय ये दर्शाया कि जमीन खरीदने और बेचने वाले अनुसूचित जाति के नहीं है। जबकि पट्टे की जमीन को बिना अनुमति के खरीदा नहीं जा सकता और अनुमति लेने पर यदि कोई शख्स जमीन खरीद भी लेता है तो पट्टे की जमीन पर सिर्फ खेती ही की जा सकती है और उस भूमि का कोई व्यावसायिक इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। वर्ष 2011 में पूरा मामला प्रकाश में आने के बाद एसडीएम सदर महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश पर जॉंच में राकेश गॉंधी और प्रेम सिंह को दोषी पाया जिसके बाद उनके खिलाफ कोतवाली देहात में धोखाधड़ी किए जाने का मामला दर्ज कर लिया गया है।

(रिपोर्ट -आर. बी. द्विवेदी , एटा ) 

Comments (0)
Add Comment