सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले 8 अरेस्ट,15 के खिलाफ केस दर्ज

न्यूज डेस्क — पुलवामा हमले के बाद रविवार तक सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी पोस्ट करने वाले 15 लोगों के खिलाफ मामाल दर्ज किया जा चुका है। वहीं 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से रविवार को एक युवक को गिरफ्तार किया गया। उसने अपनी पोस्ट में आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार की प्रशंसा की थी। रवि प्रकाश मौर्या के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

यूपी के बिजनौर जिले के 22 वर्षीय युवक और मजफ्फरपुर के एक युवक के खिलाफ पाकिस्तान का समर्थन करने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के लिए मामला दर्ज किया है। पूर्वी बंगलूरू से इंजीनियरिंग ड्रॉपआउट फैज रशीद को गिरफ्तार किया गया है। बिहार पुलिस ने दो युवकों मोहम्मद इमरान (19) को समस्तीपुर और मोहम्मद तौशिफ आलम को कठिहार से गिरफ्तार किया है।

बंगलूरू में नर्सिंग के तीन छात्रों वकार अहमत उर्फ हैरिस मसूर, गौहर मुस्ताक और जाकिर मकबूल को गिरफ्तार किया गया है। असम के गुवाहाटी जिले में भी निजी कॉलेज के प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। वहीं हिमाचल की चितकारा यूनिवर्सिटी से शनिवार को कश्मीरी छात्र ताहसिन गुल को गिरफ्तार किया गया है।

राजस्थान के झुंझुनू जिले से समीर खान नाम के युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जयपुर शहर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की द्वितीय वर्ष की चार कश्मीरी छात्राओं तलवीर मंजूर, इकरा, जोहरा नजीर और उल्मा लायर के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।

Comments (0)
Add Comment