नागरिक उड्डयन विभाग के उपनिदेशक सहित कई अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज 

लखनऊ — राजधानी लखनऊ में नागरिक उड्डयन विभाग के उपनिदेशक नुजहत अली सहित कई अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है.बता दें कि लखनऊ सीजेएम कोर्ट के आदेश से दर्ज मुकदमे की विवेचना सरोजनीनगर पुलिस कर रही है. 

दरअसल इन अफसरों ने कानपुर में तैनात कर्मी  देवेन्द्र कुमार दीक्षित को वर्ष 2002 में नौकरी से बर्खास्त कर दिया था. बर्खास्तगी के आदेश पर डीजी प्रदीप कुमार के दस्तखत थे, जिसे तत्कालीन प्रशासनिक अफसर नुजहत अली ने अदालत में आईएएस प्रदीप शुक्ला बता दिया. पर आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक न तो प्रदीप कुमार न ही आईएएस प्रदीप शुक्ला आदेश के वक्त डीजी के पद पर तैनात थे.

सेक्टर-एफ एलडीए कॉलोनी निवासी याचिकाकर्ता देवेन्द्र के मुताबिक कानपुर में बिना अनुमति डिफेंस ठिकानों पर फ्लाइंग के विरोध करने पर उन्हें फंसाने का कुचक्र  रचा गया.यही नहीं उनकी हत्या करने का भी प्रयास किया गया. याचिकाकर्ता दीक्षित ने बताया कि अधिकारी की हरकत का पता चलने पर सरोजनीनगर थाने में उपनिदेशक व उसके सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में गहन जांच हुई तो आईएसआई नेटवर्क और देशद्रोह की चौंकाने वाले खुलासे होंगे.

Comments (0)
Add Comment