पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूख अब्दुल्ला के खिलाफ FIR हुयी दर्ज

लखनऊ — उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोक सभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूख अब्दुल्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर में कहा गया है कि वे विभिन्न समुदायों के बीच भेदभाव पैदा कर रहे हैं। कैसरबाग थाने में यह एफआईआर अधिवक्ता अतुल सिंह ने दर्ज कराई है।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला पर अतुल ने आरोप लगाया है कि उन्होंने एक न्यूज चैनल पर समुदायों के बीच विवाद पैदा करने वाला बयान दिया। 

फारूख अब्दुल्ला ने कहा था कि हम कब तक यह कहते रहेंगे कि पीओके हमारा हिस्सा है। उन्होंने कहा पीओके पाकिस्तान का हिस्सा है। थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में यह भी कहा गया है कि फारुख अब्दुल्ला का बयान राष्ट्र के खिलाफ है। कैसरबाग के सीओ अमित राय ने बताया कि फारूख अब्दुल्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 

 

Comments (0)
Add Comment