बहराइच– बलहा विधानसभा के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम गुलरा निवासी एक किसान को खेत की रखवाली करते समय जंगल से निकले बाघ ने निवाला बना लिया था।
इसकी जानकारी होने पर बुधवार को बलहा विधायक गांव पहुंची। उन्होंने मृतक के परिवारीजनों से हाल जाना। आर्थिक सहायता करते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए वन विभाग को क्षेत्र में गश्त तेज करने के निर्देश दिए। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज अंतर्गत गुलरा गांव निवासी लगभग 40 वर्षीय सत्रोहन पुत्र बेलाशर सोमवार को खेत की रखवाली करने गया था। यहां पर जंगल से निकलकर आए बाघ ने उस पर हमला कर मार डाला था। शरीर को नोंचकर टुकड़ों में कर दिया था। वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बाघ के हमले की पुष्टि की।
परिवारीजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इसकी जानकारी होने पर बुधवार को बलहा विधायक सरोज सोनकर गांव पहुंची। उन्होंने मृतक की पत्नी ऊषा देवी व बच्चों से हाल जाना। विधायक ने कहा कि वन विभाग द्वारा जल्द ही मुआवजा दिलाया जाएगा। हर संभव पीड़ित परिवार की मदद की जाएगी।
विधायक ने कहा कि बच्चों का पूरा ख्याल रखा जाएगा। विधायक ने वन विभाग के अधिकारियों को फोन गांव में गश्त और तेज करने की बात कही। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, मोहित सोनकर, पूर्व प्रधान राम नरायन यादव,धनीराम, सचिन सोनकर आदि मौजूद रहे।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)